Rajasthan Weather 06 July 2024: राजस्थान में मानसून की एंट्री बहुत ही शानदार हुई है और इस वजह से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों से काले बादल जमकर बरस रहे हैं और इसी वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम केंद्र ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बूंदी, बारां, कोटा,जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में मेघगर्जन के साथ साथ बारिश का ऑरेंज जारी किया है।
इंद्र देव हुए मेहरबान
बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई जिले जलमग्न है। डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भारी बारिश के कारण हालात चिंताजनक है। डूंगरपुर के सीमलवाड़ा क्षेत्र में 130 मिमी और बांसवाड़ा में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही अन्य जिलों में अच्छी बारिश होने से नदी-नालों में पानी की आवक शुरू हो गई है।
जयपुर में पेट्रोल-डीजल के नहीं बदले दाम, जानें अपने जिले का ताजा भाव
बाढ़ की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। लगातार बारिश के चलते कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बन सकते है और ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम केन्द्र ने अगले एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश में 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। बारां, कोटा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चित्तौड़गढ़, बूंदी के अलावा अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।