Rajasthan Weather 07 July 2024:: राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई जिलों में गंभीर जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं। अधिकांश इलाकों में पानी भरने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और प्रशासन से मदद मांग रहे है। बारिश की शुरूआत होने के साथ ही ऐसे हालात बन गए है जिसके कारण विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है और इस बारिश से नदी—नालों में पानी की आवक तेजी से हो गई है।
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अधिकांश भागों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसमें कोटा और जयपुर संभाग के जिले शामिल हैं। 6 जुलाई को राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है।
कोर्ट ने रद्द की पूर्व MLA गिर्राज सिंह मलिंगा की जमानत, पीड़ित को धमकाने का आरोप
कोटा और टोंक में भारी बारिश
राजस्थान के कोटा और बूंदी जिले में पहली बरसात में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। कई गांवो में तालाब लबालब पानी भरने से सड़कों तक पानी आ गया है और वहीं शहरी इलाकों में भी पानी भरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीसलपुर बांध में तेजी से आने लगा पानी
टोंक के बीसलपुर बांध और उसके आसपास के कैचमेंट एरिया में भारी बरसात के कारण बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। अगर कुछ दिन तक ऐसी ही बारिश होती रही तो गेट खोलने की बात भी सामने आ रही है। बीसलपुर बांध से जयपुर और अजमेर को पीने का पानी, जबकि टोंक के कुछ एरिया में सिंचाई का पानी दिया जाता है। बांध का गेज 310 आरएल मीटर के पार पहुंच गया। मालपुरा उपखंड के लावा कस्बे में स्थित रामसागर बांध टूट गया है और आने वाले दिनों में कई बांध टूट सकते हैं।