Rajasthan Weather 12 April 2024: राजस्थान में मौसम में बदलाव हुआ है और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी के साथ आंधी का दौर शुरू हो गया है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश भी हो रही है। इस सीजन में पहली बार वसा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अलवर, जयपुर, चूरू, दौसा समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश के के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 12 से 15 अप्रैल को एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम के आने से पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ चलने की आशंका जताई है। 12 और 15 अप्रैल तक 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (तेज बारिश) जारी करते हुए प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है।
12 और 15 अप्रैल को बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, भरतपुर में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने से भारी नुकसान होने का खतरा बताया गया है। इन जिलों में मेघगर्जना के साथ बारिश होने के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी राजस्थान में जबरदस्त गर्मी का असर दिख रहा है और यहां सीजन में पहली बार तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ है। सबसे ज्यादा गर्म दिन बाड़मेर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें: Rajasthan kirana Bazar Bhav 11 April 2024: शक्कर, गुड़ के साथ पोहा हुआ महंगा, देखें आज का किराना बाजार भाव
दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंकरौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी करने के साथ 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना भी जताई गई है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…