Rajasthan Weather 13 July 2024: प्रदेश में मानसून का दौर कमजोर पड़ गया है और मौसम विज्ञान ने राजस्थान में अगले सप्ताह से तेज बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में बीकानेर, बारां, दौसा, सिरोही, सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, चूरू के अलावा जालोर, सिरोही, कोटा, हनुमानगढ़, गंगानगर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में अच्छी बारिश हुई। जयपुर में देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई।
पश्चिमी राजस्थान के जिलों के साथ अन्य जिलों में भी गर्मी तेज होगी और पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होगा। एक बार फिर गर्मी के साथ उमस से लोगों को भारी परेशानी होगी। लेकिन मानसून की अच्छी एंट्री हुई है और औसत बारिश से ज्यादा दर्ज की गई है।
बारिश से सरसों, चना, गेंहू और जौ में तेजी, जानें आज का ताजा मंडी भाव
तेज गर्मी होगी
बीकानेर, जयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में तेज गर्मी देखने को मिलेगी। बीकानेर में अधिकतम तापमान 42, चूरू में 42.3, गंगानगर में 41.5, फतेहपुर, जैसलमेर में 42.5, हनुमानगढ़ में 41.2, और बाड़मेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
कमजोर पड़ा मानसून
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अब उत्तरी भारत की तरफ जा रही है। इसके चलते अगले 3 दिन तक राजस्थान में मानसून कमजोर की संभावना है। 17 जुलाई के बाद मानसून वापस मध्य भारत की तरफ शिफ्ट होगा। मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा और तेज बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलेगी।