स्थानीय

जैसलमेर समेत इन 9 जिलों मे तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, देखें आज का मौसम

Rajasthan Weather 15 April 2024: राजस्थान में पिछले दो दिन से मौसम पूरी तरह बदल चुका है। पश्चिमी राजस्थान में नए राजस्थान का विक्षोप देखा जा रहा है। बीते दिन यानी शनिवार को राजस्थान में तूफान के साथ तेज अंधड़ भी आया है। जहां बाड़मेर में तेज अंधड़ के साथ बारिश ने शराबोर कर दिया वहीं शेखावाटी के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीकानेर में सामन्य से कम तापमान दर्ज किया गया। राजस्थान के सभी ईलाकों में तापमान में परिवर्तन दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 30 जिलों में तेज अंधड़ का अलर्ट, ओले और बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार आज यानी 14 अप्रैल को भी कहीं कहीं तेज अंधड़ (Rajasthan Weather 15 April 2024) के साथ मेघगर्जन हो सकता है तो वहीं बीकानेर जोधपुर अजमेंर जयपुर भरतपुर में हल्की बारिश की संभावना बताई गई है। इसी के साथ कई जगह ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। कोटा अजमेर उदयपुर में भी हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है। शेष इलाको में मौसम साफ और शु्ष्क रहने वाला है। वहीं बात करें आगामी दो तीन दिन की तो 16 से 17 अप्रैल तक अधिकतर भागों में मौसम साफ रहने वाला है। तो वहीं 18 से 19 अप्रैल तक एक नए विक्षोप के चलते राज्य के कुछ भागों में फिर से तेज अंधड़ और बारिश की संभावना है।

इन भागों में ऑरेंज अलर्ट (Orange alert in Rajasthan)

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोप के कारण मौसम में कुछ परिवर्तन देखा जा रहा है। जयपुर मौसम केन्द्र (Rajasthan Weather 15 April 2024) ने हनुमानगढ़ चूरु,गंगानगर,झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, अलवर ,भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर नागौर आदि जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ तेज अंधड़ और आंधी तूफान की भी आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather 13 April 2024: 15 अप्रैल तक अंधड़-बारिश का अलर्ट, 16 जिलों के किसानों के लिए भी चेतावनी जारी

इन भागों में येलो अलर्ट (Yellow alert in Rajasthan)

जयपुर मौसम केन्द्र ने उदयपुर, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, पाली, जालोर, बाड़मेर, करौली, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं इन जिलों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश की भी चेतावनी दी है।

राजस्थान में अधिकतम तापमान (Temperature in Rajasthan)

बीकानेर 30.4, अजमेर 36.9, भीलवाड़ा 36.4, जयपुर 36.6, सीकर 36.0, कोटा 39.1, चितौड़गढ़ 36.3, बाड़मेर 39.0, जैसलमेर 38.1, जोधपुर 38.2, चूरू 33.5, श्रीगंगानगर 36.5, धौलपुर 37.1 ,अलवर 37.5, डूंगरपुर 37.4,करौली 37.4, जालौर 38.4, सिरोही 35.3, सीकर 36.7, डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया।

Saya Chouhan

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

9 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

10 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

11 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

11 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

12 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

13 घंटे ago