Rajasthan Weather 15 May 2024: राजस्थान में पिछले दो-तीन दिन से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकिन इसके आंधी-बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में तेजी से इजाफा होगा और इसके कारण राज्य के अधिकांश जिलों में गर्मी के तेवर तेज होने के साथ पारा 45 के पार जा सकता है। खासकर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी के एरिया में हीटवेव चलने से जन जीवन बूरी तरह से प्रभावित होगा।
आंधी-बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार तापमान अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। लेकिन राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर के अलावा बांसवाड़ा, जालोर, जयपुर के एरिया में बारिश भी हुई है।
यह भी पढ़ें : कैंसर का इलाज 7 मिनट में होगा, यहां मिलेगी ये दवा
दक्षिण राजस्थान में बारिश
दक्षिण राजस्थान में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन पश्चिम और उत्तरी राजस्थान में लगातार तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। दक्षिण राजस्थान के जिलों में गर्मी से राहत है, लेकिन इन दिनों मौसम अच्छा है।
राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी
पश्चिमी राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ लोगों को तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम केन्द्र ने यहां हीटवेव चलने, तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। बाड़मेर, फलोदी, जैसलमेर, जालोर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा जाने की संभावना जताई है।
मौसम से जुड़ी ज्यादा खबरों की जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।