Rajasthan Weather 18 April 2024: राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इस सिस्टम का प्रभाव सरहदी जिलों के साथ लगभग 20 जिलों में दिखाई देगा और इसके कारण धूल भरी आंधी चल सकती है। आसमान में बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम केन्द्र ने 18 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में 50KM प्रतिघंटा की स्पीड से आंधी चल सकती है। इस अलर्ट के साथ लोगों को सावधान बरतनी की सलाह दी है। इसके साथ ही हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 17 April 2024: टमाटर, प्याज और आलू के भाव में तेजी, जानें आज के ताजा मंडी भाव
19 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होगा। ऐसे में बाड़मेर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर के साथ नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, जयपुर और अलवर में धूलभरी हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र के 18 अप्रैल को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज हवाएं चलने की संभावना है, इसके अलावा मेघगर्जन के साथ व्रजपात का अलर्ट जारी किया गया। बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी लेकिन इसके साथ ही मतदान के दिन मौसम सुहावना रहेगा।
अजमेर 35, भीलवाड़ा 36, अलवर 34, जयपुर 34, सीकर 34, कोटा 38, चितौड़गढ़ 35, बाड़मेर 38, जैसलमेर 37, जोधपुर 37, बीकानेर 35, चूरू 34, श्रीगंगानगर 33, धौलपुर 38, डूंगरपुर 39, जालौर 38, सिरोही 32, करौली 34 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया जा सकता है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…