Rajasthan Weather 2 July 2024: प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है और इसके कारण कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने से लोगों के घरों में पानी चल गया है तो कई जगह सड़के टूट गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है जिसमें कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ आने की संभावना जताई है। जयपुर सहित अन्य जिलों में सोमवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है।
मानसून की एंट्री
राजस्थान में तय समय के हिसाब से मानसून की एंट्री हुई है और इसी वजह से अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। मानसून और प्री-मानसून अवधि में लगभग 55MM बरसात होती है। इस बार कम बारिश हुई। राज्य में पूरी तरह से मानसून का प्रवेश होना बाकी है, लेकिन इसके बाद भी बारिश का दौर शुरू हो गया है।
Amraram Video: सांसद ने खुलेआम पीया चिलम, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल
मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश
सोमवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है और आने वाले दिनों कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। लोगों को उमस से राहत मिली है लेकिन कई जिलों में अभी भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है। डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का दौर शुरू हुआ जिसके कारण बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई।
मौसम विभाग की चेतावनी
पूर्वी राजस्थान के जिलों में इस बार शुरू से ही अच्छी बारिश हुई है, जबकि यहां जून में औसत बारिश कम होती है। लेकिन पश्चिमी राजस्थान के हिस्से में बारिश कम होने से तापमान में गिरावट नहीं आई है। बारिश के साथ उमस भी तेज हो गई।
तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में अति भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर और बूंदी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
2 जुलाई की चेतावनी: जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।