Rajasthan Weather 2 June 2024: राजस्थान में पिछले 10 दिनों से भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है और इसके कारण कई लोगों की जान भी गई है। लेकिन अब इस गर्मी से राहत मिलने वाली है और मौसम विभाग ने बताया है कि आंधी चलने के साथ ही बारिश भी हो सकती है। इसके चलते तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है और कुछ दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
तापमान में होगी गिरावट
जयपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है। लेकिन अब इसमें एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। आने वाले एक दो दिन में जयपुर का तापमान 40 से नीचे जाने की संभावना है। हालांकि कुछ दिन बात फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीटें? एग्जिट पोल में होगा खुलासा
नौतपा में जबरदस्त गर्मी
25 मई से नौतपा शुरू हुआ था और इसके चलते पूरे प्रदेश में जबरदस्त गर्मी देखने को मिली थी। इस दौरान कई शहरों का तापमान तो 50 डिग्री के पार चला गया था और नौतपा का असर अब कम होता दिख रहा है। इन 7 दिनों में जयपुर हीटवेव का दौर भी रहा।
12 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी
आसमान में बादलों ने डेरा जमाया शुरू कर दिया है और इसके कारण जयपुर,भरतपुर और सीकर सहित राजस्थान के अन्य जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बादलों के छाने से धूप की तल्खी नरम पड़ी है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
धूलभरी हवाएं चलने का अलर्ट
मौसम केन्द्र ने पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू जिलों में 50KM स्पीड से तेज धूलभरी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Exit Polls 2024: कितने सही साबित होंगे एग्जिट पोल, शाम 6 बजे देखें मार्निंग न्यूज के साथ 25 सीटों का हाल!
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।