Rajasthan Weather 21 June 2024: राजस्थान में गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है और मौसम विभाग ने इसको लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। राज्य के 13 जिलों में आंधी चलने के साथ कुछ स्थानों पर बादल छाने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2-3 दिन राजस्थान में इसी तरह का मौसम बने रहने से लोगों को राहत मिलेगी।
गंगानगर, चूरू, अलवर, धौलपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर के एरिया में दिन में हीटवेव चलने से कई लोग बिमार हुए है। अलवर में लू के कारण एक दर्जन लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आई है।
झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर में धूलभरी हवा चली और आसमान में बादल छाए, लेकिन बारिश का इंतजार खत्म नहीं हुआ। प्रदेश के कई जिलों में हल्के बादल छाए, जिससे यहां दिन के तापमान में गिरावट हुई। मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है और इसका प्रभाव कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में देखना शुरू हो गया है।
मौसम विज्ञान के अनुसार भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, कोटा, बारां और झालावाड़ में आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 21 जून से प्रदेश के लगभ सभी जिलों में झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर और झालावाड़ के एरिया में येलो अलर्ट जारी किया है। 22 जून को झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, उदयपुर और राजसमंद जिलों के लिए बारिश का अलर्ट है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…