Rajasthan Weather 23 June 2024: राजस्थान में प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री से तापमान 10 डिग्री तक लुढ़क गया है। दो दिन से लगातारी बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है और लू से भी छूटकारा मिला है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित 26 जिलों में बारिश की चेतवानी जारी की है और कहा है कि प्रदेश में अगले 3-4 दिन भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में हुई है।
मौसम हुआ सुहावना
जयपुर के जवाहर नगर स्थित सतसाईं कॉलोनी की दीवार अचानक गिर गई। इसके किनारे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बारिश से दीवार की नींव में पानी भर गया था। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शिकायत करने की बात कह रहे हैं। जयपुर, कोटा, अजमेर, टोंक, चूरू समेत कई शहरों में रिमझिम बारिश का दौर चला है, जिससे हवा ठंडी हो गई। जयपुर में 10MM से ज्यादा पानी बरसा है।
राजस्थान में रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने की तैयारी, CM भजनलाल शर्मा जल्द करेंगे ऐलान
पारा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया
बारिश के बाद प्रदेश में गर्मी भी कम हो गई। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम गर्मी कल श्रीगंगानगर में रही और यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर-जालोर में रही जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
पारा नहीं बढ़ेगा
अलनीनो के चलते पारा बहुत ज्यादा रहा है लेकिन अब इसका असर समाप्त हाेने के बाद गर्मी कम हुई है। अब अगले कुछ दिन गर्मी तो रहेगी, लेकिन पारा 40 से ज्यादा नहीं होगा। लू और गर्मी से लोगों को राहत मिली है और आने वाले दिनों प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम का हाल
23 जून को बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, जालोर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बरसात के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है।
21 जून की रात को देश में लागू हुआ सबसे खतरनाक कानून, जानें इसकी वजह
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें