Jaipur Weather Today
Rajasthan Weather 23 August: राजस्थान में दो दिन तक धीमा पड़ी मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेजी पकड़ने वाली है। राजस्थान में एक बार फिर बारिश तेज होने वाली है तो वहीं बात करें बीते दिन की तो गुरुवार को चित्तौड़गढ़ और झुंझुनूं में 3 इंच बारिश दर्ज की गई। तो उदयपुर और डूंगरपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा।
बात करें लगातार बारिश का तो मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदियों में पानी का आवक तेज हो गई है। पार्वती नदी को तो जल स्तर भी ज्यादा होने की वजह से डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का सामान्य से 43 फीसदी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिसकी वजह से राजस्थान के अधिकतर बांध लबालब हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Top 10 Big News Of 21 August- आज 21 अगस्त सुबह की 10 बड़ी खबरें
जयपुर,कोटा, भरतपुर , अजमेर, उदयपुर के अधिकांश भागो में हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं बीकानेर जोधपुर संभागों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। आर् एक कम दबाव का क्षेत्र कनाजटक, गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाडी में तथा एक अन्य कमदबाव का क्षेत्र उत्तर बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अवल्स्थत है । मानसून ट्रफ लाइन आर् भीश्रीगींगानगर, रोहतक से होकर गुर्र रह है । आज बांसवाड़ा, भरतपुर , भीलवाड़ा समेत बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर में भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की संभावनाएं हैं।
स्टेशन – अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अजमेर – 29.3 27.1
भीलवाड़ा – 27.3 25.0
भरतपुर – 29.4 23.8
अलवर – 34.8 25. 8
जयपुर – 31.5 25.7
सीकर – 34.0 23.5
कोटा
बूंदी – 33. 9 23.8
चित्तौड़गढ़ – 33.9 23.8
बाड़मेर – 37.4 28.4
जैसलमेर – 37.0 26.8
जोधपुर – 34. 1 26.6
बीकानेर – 36.8 28.9
चूरु – 36.0 26.9
श्रीगंगानगर – 38.0 28. 4
धौलपुर – 36.1 26.5
डूंगरपुर – 34.0 25.4
जालौर – 37.9 27.2
सिरोही – 31.7 21.6
करौली – 36.1 25.2
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…