Rajasthan Weather 25 April 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान से पहले तेजी बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है। लेकिन इससे पहले पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 2 से 3 दिन तक तापमान कम होगा और 26 अप्रैल यानी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दिन बारिश होने की संभावना है। इस दिन राजस्थान के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बादल छाने के साथ आंधी चलने की संभावना है।
तापमान भी बढ़ेगा
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले एक दो दिन से पारा कई जगह पर 40 के पार पहुंच गया है। लेकिन 25 अप्रैल को राजस्थान में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और कई जगह तापमान में बढ़ोतरी होगी। लेकिन दिन ढ़लने के साथ मौसम में बदलाव होगा और कई जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
बारिश-आंधी की संभावना
26 अप्रैल को राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की बात सामने आई है और इस सिस्टम के असर से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बारिश-आंधी की संभावना है। मतदान के दिन बारिश होने से मौसम अच्छा रहेगा और लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सकेंगे।
बाड़मेर में पारा 40 के पार
राजस्थान के बाड़मेर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चल गया है और इस सीट पर चुनावी गर्मी सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लेकिन आने वाले दिनों पारा कम होगा और गर्मी से राहत मिलेगी।
सुहावना होगा मौसम
राजस्थान के कुछ शहरों में रात में पारा सामान्य से नीचे जाने के कारण रात में मौसम सुहावना होने लगा है। बारिश के चलते दो से तीन दिन तक सुहावना मौसम होने से लोगों को घूमने में आनंद आएगा। अब गर्मी अपने तेवर भी दिखाएगी और मई में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather 21 April 2024: राजस्थान में बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में तेज अंधड़ चलने से होगा भारी नुकसान
बारिश की संभावना
26 अप्रैल चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा,अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, प्रतापगढ़, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।