Rajasthan Weather 25 June 2024: देश में मानसून का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है और ऐसें में राजस्थान में इसका प्रभाव दिखने लगा है। उत्तरी-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में नमी बढ़ गई और प्री-मानसून गतिविधियां होने से तापमान में कमी आई है। मौसम केन्द्र ने आज सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है और कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में लगातार बारिश होनी शुरू हो गई है और 27 जून तक कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उदयपुर,झालावाड़, बारां, भीलवाड़ा, जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, सिरोही और टोंक समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।इन जिलों में लगातार गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
जयपुर में खेली जा रही अनोखी क्रिकेट लीग, YouTubers लगा रहे चौके-छक्के
हीटवेव से राहत
दिन में बादल छाने और बारिश होने के साथ हीटवेव से तो राहत मिल गई, लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ा दी। पूरे दिन उमस रहने से बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। वातावरण में नमी का लेवल 50 से 70 फीसदी तक आ गया है।
राजस्थान में मानसून की एंट्री
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गया है और अब ये राजस्थान की सीमा में जल्दी ही एंट्री करने वाला है। विशेषज्ञों का कहना है कि 27 जून तक राजस्थान में मानसून की एंट्री बांसवाड़ा के रास्ते हो सकती है।
बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र के अनुसार टोंक, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बूंदी, अजमेर, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों में दिन में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
Loan without interest: बिना ब्याज के मिलेगा लोन, जानें इसकी पूरी प्रकिया
27 जून को जयपुर, सीकर, झुंझुनूं अजमेर, टोंक, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, भरतपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बूंदी, बारां, अलवर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, और नागौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।