Rajasthan Weather 26 June 2024: इन दिनों राजस्थान में दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। दक्षिणी राजस्थान के जिलों में बारिश होने के कारण ठंडी हवा चलने से लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यहां लोग एक बार फिर हीटवेव की मार झेलने को मजबूर हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है तो पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों में हीटवेव की चेतवनी भी जारी की गई है।
बारिश होने का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में दो दिन तक दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में हल्की से बारिश होने का अनुमान जताया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, दौसा, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, भरतपुर, डूंगरपुर, सिरोही, चूरू और अजमेर में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज हई है।
‘आयरन लेडी’ 50 साल पहले घोटा था लोकतंत्र का गला, जानिए कैसे जुड़ा ये काला अध्याय
हीटवेव का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में दिन में तेज गर्मी रहने के साथ हीटवेव चलेगी। जैसलमेर में अधिकतम तापमान कल 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जाएगा। इन जिलों में अभी तापमान कम नहीं होगा और इसके कारण लोगों को ज्यादा परेशानी होगी।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जयपुर, सिरोही, जालोर, पाली, राजसमंद, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और सिरोही में आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें जयपुर बाजार में आज का ताजा भाव
26 जून को राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, सिरोही, जालोर, पाली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही में तेजी बारिश होने की संभावना है। 27 जून को सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, जयपुर, सिरोही, पाली, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सीकर में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है।