Rajasthan Weather 28 April 2024: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से राज्य के कई जिलों में आंधी-बारिश का कहर देखने को मिला है। इसके चलते जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर समेत कई जिलों में पारा भी लुढ़का है और आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी।
तापमान गिरा
बरसात और आंधी के कारण तापमान करीब 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले सप्ताह से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। लेकिन पश्चिमी जिलों में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर के कुछ भागों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने की संभावना है।
तेज धूप रहेगी
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात जयपुर जिले के पास चाकसू में हुई है। जयपुर में दिन में पारा 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन दोपहर बाद मौसम में हुए बदलाव से तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिली।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। लेकिन इस बारिश से तापमान में कोई कमी दर्ज नहीं होगी और इस वजह से गर्मी भी अपना कहर बरपाएगी। गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में आगामी 48 घंटे के दौरान बूंदाबांदी होने की संभावना है।
चेतावनी जारी
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने की संभावना है। हालांकि बारिश होने की संभावनाएं नहीं है लेकिन फिर भी चेतावनी जारी की है। ग्रामीण इलाकों में किसानों को चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें: त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बाड़मेर सीट, सट्टा बाजार के भाव से BJP को लगा झटका
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।