Rajasthan Weather 28 June 2024: जयपुर मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का दौर शुरू हो गया है और इसके अलावा दौसा, भरतपुर, जयपुर और बाड़मेर में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखने लगी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है.
भारी बारिश का Yellow अलर्ट
राजस्थान के सवाईमाधोपुर, जयपुर,भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा में बारिश का Yellow अलर्ट है। इन जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
इंद्र देव की कृपा से भारत की फाइनल में होगी एंट्री, अंग्रेजों की उड़ गई नींद
तापमन में गिरावट
अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है और इसके कारण उमस और गर्मी कम हुई है। अगर बारिश का दौर ऐसे चलता रहा तो तापमान में 5 डिग्री नीचे आने की संभावना है। पिछले 2 दिन से हो रही अच्छी बारिश से राजस्थान के विभिन्न जिलों में 5 डिग्री तक तापमान गिर गया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) का अलर्ट जारी किया है।
सड़कों पर भरा पानी
तेज हवा और बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया है। इस दौरान शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है और जाम की समस्या देखने को मिल रही है। लोगों को तेज बारिश से राहत मिली है। प्रदेश के सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं और इससे मौसम खुशनुमा हो गया है।
मानसून की दस्तक
मौसम केन्द्र ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर और दौसा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में बदला मौसम, भारी बारिश का दौर शुरू होते ही अलर्ट जारी
करतारपुरा नाला साफ नहीं हुआ
पिछले कई सालों में बारिश के समय करतारपुरा नाले में डूबने से अब तक 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इसके बाद प्रशासन ने नाले के कैचमेंट एरिया की सफाई तो की, लेकिन जिन बड़े पाइप्स से होकर पानी बहता है, उसकी सफाई नहीं की है।