Rajasthan Weather 28 June 2024: जयपुर मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का दौर शुरू हो गया है और इसके अलावा दौसा, भरतपुर, जयपुर और बाड़मेर में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखने लगी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है.
राजस्थान के सवाईमाधोपुर, जयपुर,भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा में बारिश का Yellow अलर्ट है। इन जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है और इसके कारण उमस और गर्मी कम हुई है। अगर बारिश का दौर ऐसे चलता रहा तो तापमान में 5 डिग्री नीचे आने की संभावना है। पिछले 2 दिन से हो रही अच्छी बारिश से राजस्थान के विभिन्न जिलों में 5 डिग्री तक तापमान गिर गया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) का अलर्ट जारी किया है।
तेज हवा और बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया है। इस दौरान शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है और जाम की समस्या देखने को मिल रही है। लोगों को तेज बारिश से राहत मिली है। प्रदेश के सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं और इससे मौसम खुशनुमा हो गया है।
मौसम केन्द्र ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर और दौसा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
पिछले कई सालों में बारिश के समय करतारपुरा नाले में डूबने से अब तक 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इसके बाद प्रशासन ने नाले के कैचमेंट एरिया की सफाई तो की, लेकिन जिन बड़े पाइप्स से होकर पानी बहता है, उसकी सफाई नहीं की है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…