Rajasthan Weather 29 June 2024: राजस्थान में मानसून की एंट्री हो चुकी है और कोटा, बारां, पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर सहित अन्य जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 10 दिन प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है और बाकी सभी जिलों में आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
गुरुवार रात को मानसून की पहली झमाझम बारिश ने तापमान को कम कर दिया है। बारिश थमने के बाद मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन उमस है। पिछले 24 घंटे के दौरान माउंट आबू, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत कई शहरों में 3 इंच तक बरसात दर्ज हुई।
बारिश का दौर शुरू हो गया है और आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी होगी। बारिश के कारण प्रशासन के दावों की पोल खुल रही है और इतनी से बारिश में सड़कों पर पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
अजमेर-टोंक में बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के पास अच्छी बारिश होने से बांध में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। पानी की आवक से जो गेज हर रोज 2 सेमी. कम हो रहा था वह स्थिर हो गया है।
राजस्थान के 15 जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है। जोधपुर, जयपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, भरतपुर सहित कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 10 दिन प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में सामान्य बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी है। 29-30 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…