Rajasthan Weather 3 April 2024: इस बार अप्रैल में भी गर्मी के तेवर कम नहीं रहने के आसार है। अगर बात करें 10 साल के रिकॉर्ड की तो तीसरी बार मार्च में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। क्योंकि लगातार तीन पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हाेने से तापमान लगातार सामान्य रहा है। अप्रैल के पहले हफ्ते में पश्चिमी विक्षाेभ के सक्रिय हाेने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Illegal Relationship: शादी के बाद दूसरे प्रेमी से संबंध बनाना अपराध नहीं- HC
मौसम विभाग के अनुसार 5-6 अप्रैल काे हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते दूसरे हफ्ते में कम गर्मी होगी लोगों को राहत मिलेगी। माैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अप्रैल में लू चलने के आसार है और अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर भी जा सकता है।
अप्रैल में तापमान ज्यादा रहेगा
पहले सप्ताह में तापमान सामान्य रहेगा और एक नया विक्षाेभ सक्रिय हाेने से हल्की बारिश हाेने की संभावना है।
दूसरा हफ्ते में पश्चिमी विक्षाेभ का असर रहने से तापमान नहीं बढ़ेगा। दिन में धूप में तेजी रहेगी और रात में ठंडी हवा चलेगी।
यह भी पढ़ें: SI Paper Leak Case: SI पेपर लीक मामले में SOJ का एक्शन जारी, कैंसिल होगी भर्ती!
15 अप्रैल के बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हाेगी और पारा 40 डिग्री के पार चला जाएगा। दिन में चिलचिलाती धूप रहने से गर्मी रहेगी।
22 अप्रैल तक तापमान 40 रहने का अनुमान है और गर्मी बढ़ेगी इसके साथ भीषण लू चलने की संभावना है। आखिरी दिनाें में तापमान 42 डिग्री ऊपर जाने की पूरी संभावना है।