Rajasthan Weather 30 June 2024: राजस्थान में मानसून की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है और इसी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लगातार बारिश होने से बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है और लगभग एक दर्जन से ज्यादा सूखे पड़े बांधों में पानी आया है। मौसम विज्ञान ने अगले तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सभी जिलों में येलो अलर्ट है। झुंझुनूं, नागौर, झालावाड़, जोधपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश की पूरी संभावना है। पहली बारिश के कारण जोधपुर और जैसलमेर में कई घरों में पानी घुस गया।
ऊर्जा मंत्री ने डोटासरा को दी खुली बहस की चुनौती, कहा -‘अगर हिम्मत है तो आ जाओ …’
बांधों में हुई पानी की आवक
लगातार बारिश के चलते कई बांध में पानी की आवक हुई है। 23 जून तक प्रदेश 700 बांध में से 530 बांध बिल्कुल सूखे थे। मानसून आने के बाद सूखे बांधों की संख्या तेजी से कम हुई है। अगर बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा तो सभी बांधों में पानी आ जाएगा।
मॉनसून अपडेट
मानसून की गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही है और दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है।आज मानसून दक्षिण-पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बड़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होकर गुजर रही है। आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।
अगले 24 घंटों में बारिश की आशंका
अगले 24 घंटों में मौसम विभाग के अनुसार राज्य में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आने वाले दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने कोटा, झालावाड़,अलवर, बारां, बूंदी जिलों के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।