Rajasthan Weather 4 June 2024: राजस्थान में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और पिछले दो दिन से प्रदेश के जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। इसके चलते कई जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। 4 और 5 जून को मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी तेज होने की संभावना है। एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से पूर्वी राजस्थान के जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है।
अंधड़ चलने का खतरा
राजस्थान के कई जिलों में मौसम में बदलाव हुआ जिसके चलते कई जिलों में 65KM प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चली और बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे है और बीकानेर और श्रीगंगानगर के बॉर्डर एरिया में तूफानी बारिश हुई। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर में ओले गिरे। जयपुर जिले के कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीटें? एग्जिट पोल में होगा खुलासा
गर्मी-उमस से राहत
मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली है। लेकिन यह राहत ज्यादा लंबी नहीं रहेगी और दो से तीन बाद फिर से गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। इस बार मानसून समय से पहले आएगा और इसके कारण बारिश के चलते तापमान में गिरावट होगी। इस बार अच्छी बारिश का संकेत है।
7 जून से बारिश
मौसम केंद्र के फोरकास्ट देखें तो राज्य में 5 जून से मौसम साफ होने लगेगा और गर्मी का असर तेज होगा। लेकिन इसके बाद 7 जून से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश होगी।
यह भी पढ़ें: 4 जून के बाद राजस्थान बीजेपी में मचेगा हाहाकार, कई नेताओं पर गिरेगी गाज!
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।