Rajasthan Weather 6 April 2024: राजस्थान-पाकिस्तान सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला है।पिछले दो दिन दिन से बादल छाए हुए हैं जिसक कारण तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। बादल छाने से दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया और इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते इस सप्ताह कई इलाकों में बारिश होनी शुरू हो गई है। पश्चिमी जिलों के कुद इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
उत्तर भारत में एक्टिव होगा नया सिस्टम
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार नए सिस्टम का असर एक दो दिन ही दिखेगा। लेकिन तापमान कंट्रोल में रहेगा और इसके बाद दूसरा सिस्टम उत्तर भारत में एक्टिव होगा, जिसके असर से राज्य में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना कम है और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 6 April 2024: सरसों, गेहूं और जौ में ज्यादा तेजी, देखें आज का मंडी भाव
तापमान 40 डिग्री से नीचे
पश्चिमी राजस्थान के जिले जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और नागौर में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। ये सिस्टम कमजोर है, जिसके कारण बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है।