Rajasthan Weather 7 April 2024: प्रैल के पहले सप्ताह में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के नीचे करीब आ गया है। शुक्रवार को भी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई जिलों में बारिश हुई है। जैसलमेर और जोधपुर के कई हिस्सों में 15MM तक बरसात दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 7 April 2024: सट्टा बाजार में बाड़मेर सीट पर भाटी की जीत का दावा, बीजेपी और कांग्रेस हुई परेशान!
प्रदेश में मार्च और अप्रैल में पार 40 डिग्री के पार चल जाता है लेकिन इस बाद लगातार बारिश होने के कारण तापमान 35 डिग्री से ज्यादा नहीं बढ़ पा रहा है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 6 जिलों में 35 किलोमीटर स्पीड से तेज हवा चलने के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, टोंक में तेज आंधी के साथ बारिश होगी।हवाओं के कारण ग्रामिण क्षेत्रों में नुकसान हो सकता है और जो फसल कट के खेतों में पड़ी है उनको भी नुकसान होगा।
मौसम केन्द्र ने भरतपुर संभाग, कोटा संभाग में हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में मौसम साफ होने की संभावना 10 अप्रैल के बाद है और इसके बाद टेम्प्रेचर में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Boy Branded In US 2024: हिंदू मंदिर में बच्चे को गर्म लोहे से दागा, पिता ने किया केस और मांगा 8 करोड़ का मुआवजा
मौसम केन्द्र के अनुसार 8 से 10 अप्रैल तक राज्य में मौसम शुष्क बने रहने की संभवना है। 10 अप्रैल के बाद एक नया वेदर सिस्टम फिर से प्रभावी होने की संभावना जताई है। अप्रैल में भी गर्मी के तेवर नरम ही रहेंगे।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…