Rajasthan Weather 9 April 2024: राजस्थान में अप्रैल का महिना भी ठंडा रहेगा और इसका कारण बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का सक्रिय होना बताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल तक बारिश का दौर बना रहेगा और इसके साथ तेज आंधी भी अपना कहर बरपा सकती है। इसके चलते तापमान सामान्य (40 डिग्री सेल्सियस) से कम रह सकता है। दिन का तापमान ज्यादा रहने की संभावना है, लेकिन रात का टेम्प्रेचर बहुत कम रहने से गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather 7 April 2024: राजस्थान में बारिश का अलर्ट, तेज हवा चलने से होगा नुकसान
आंधी-बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में 9 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन 10 अप्रैल की शाम से हवा के प्रभावी होने से दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की संभावना है। 12 अप्रैल तक बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा सक्रिय
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में एक और मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण राज्य के कुछ जिलों में में आंधी-बारिश की संभावना है। इन दोनों सिस्टम के आने के कारण राजस्थान में अगले सप्ताह के अंत तक तापमान कम होने के कारण गर्मी से राहत मिलेगी।
फलोदी सबसे गर्म
राजस्थान में लगतार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इसी वजह से जोधपुर के फलोदी में दिन में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है जो प्रदेश में सबसे ज्यादा था। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39, जालोर में 38, जोधपुर में 38, डूंगरपुर में 38 और जैसलमेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 7 April 2024 : रविंद्र भाटी की बढ़ेगी टेंशन, BJP ने बागेश्वर धाम बाबा को मैदान में उतारा!
शेखावाटी सबसे ठंडा
लगातार मौसम में बदलाव के कारण और बारिश-ओलावृष्टि के कारण अधिकांश हिस्सों में अभी तापमान स्थिर है। शेखावाटी में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। रात में सुहावनी ठंडक होने से लोगों को सर्दी लगने का एहसास हुआ है।