- भयंकर गर्मी ने आमजन को झुलसाया
- गर्मी से आमजन का हाल बेहाल
जयपुर। राजस्थान में बरसात की बेरूखी के कारण रेगिस्तान में सितंबर माह में मई-जून जैसी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। भयंकर गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। प्रदेश में चल रही हीट वेव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। पिछले तीन की बात करे तो हीट वेव ने लोगों के पसीने छुडा रखे है। सीतंबर माह में तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। सितंबर माह में पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। रेगिस्तन में बारिश नहीं होने के कारण बाड़मेर जिले में किसानों की फसलें जलकर राख हो रही है।
यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi: मोतीडूंगरी पर विराजे है बप्पा, जन्मोत्सव पर धारण करेंगे 10 हजार नग से जड़ा मुकुट
तपती धुप के कारण सड़कें वीरान
सितंबर माह में अक्सर बाड़मेर में 34 डिग्री से 36 डिग्री तक दर्ज किया जाता है। इस बार के तापमान की बात करे तो 39 से 40 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जा रहा है। शनिवार के तापमान की बात करे तो 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। तपती धुप के कारण सड़कें वीरान पड़ी रहती है।
तेज गर्मी के कारण किसानों की बड़ी चिंता
मौसम विभाग की और से तेज गर्मी के कारण हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की और से 2 दिन तक 43 डिग्री से अधिक तापमान रहने की संभावना जताई गई है। तेज गर्मी के साथ ही मौसम विभाग की और से बादल छाए रहने तथा हल्की बारीश की संभावना भी जताई है। 16 सितंबर तक बाड़मेर में बारिश होने के आसार नजर आ रहे है। अगस्त माह में बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे है। वहीं तेज गर्मी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर ला दी है।