Heatwave Alert: राजस्थान में इन दिनों गर्मी का सितम इस तरह से कहर ढ़हा रहा है कि सुबह 10 बजे बाद ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के अनुार आने वालें दिनों में लगभग 20 से ज्यादा जिलों में लू कहर बरपेगा। इसी के चलते इन जिलों में हीटवेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही 10 मई से राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले सप्ताह तक बारिश होने की संभावना है।
इस सप्ताह में लू का कहर बरपेगा और इसके कारण लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होगी। लू के कारण बिमारी होने का खतरा भी ज्यादा रहेगा और इसी वजह से लोगों को सावधानी रखने के लिए कहा गया है। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है जिसके कारण लोगों की पसीने छूट रहे है और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम से जुड़ी ज्यादा खबरों की जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
मौसम विभाग के अनुसार 15 जिलों में बारिश की संभावना है और इससे पहले राजस्थान के कई शहरों में तेज गर्मी के साथ उमस भी बढ़ रही है। इस सीजन में पहली बार राजस्थान में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ। तेज गर्मी और हीटवेव को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग को कम कर दिया गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर में अगले 48 घंटे के दौरान गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने बताया- 10 तारीख से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इसके असर से कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी और बारिश होगी। इसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट होगी। शुक्रवार देशा शाम धूलभरी आंधी चलने के बाद बादल छाने शुरू हो जाएंगे। बारिश और ओले गिरने से गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 9 May 2024: सट्टा बाजार में 300 से कम सीटों पर सिमटी BJP ,PM मोदी को झटका!
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…