Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम एकबार फिर से पलटी मार रहा है जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इसी के साथ ही एकबार फिर से बारिश को शुरू हो रहा है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में नया तंत्र बना है जिसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह से शनिवार को भी प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.3 डिग्री सेल्सियस और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलोदी में 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजस्थान मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा ओडिशा, छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ रहा है एवं अगले 12 घटों में उसके कमजोर होने की संभावना है। आज भी मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है तथा जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। इसके प्रभाव की वजह से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
जयपुर समेत जिलों होगी बारिश
राजस्थान के पूर्वी हिस्सें में 21 से 23 जुलाई को बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी जिसके चलते राज्य के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान के प्रमुख जिलों का तापमान
राजस्थान के प्रमुख जिलों में अधिकतक तापमान इस प्रकार रहा। जयपुर 37.4, सीकर 39.0, कोटा 35.4, अजमेर 36.2, अलवर 36.0, बाड़मेर 39.2, जैसलमेर 40.1, जोधपुर 37.5, बीकानेर 42.0, चूरू 41.1, करौली 37.8 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया।