जयपुर। राजस्थान में बारिश के कारण लागों के चेहरे खिल उठे। वहीं आमजन को गर्मी से भी राहत मिली है। एक फिर से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में बारिश की गतिविधियां थमने लगी है। हालांकी मौसम विभाग की और से मानसून की विदाई देरी से होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग की और से कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़े: Jaipur Today Weather : जयपुर मौसम की रिपोर्ट जारी, राजस्थान में आज यहां होंगी झमाझम बारिश
बांध लबालब
आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगी है। मौसम विभाग की और से बारिश की संभावना जताई गई है। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण बांध लबालब हो गए है।
22 सितंबर से एक बार फिर बारिश
मौसम विभाग की और से 22 सितंबर से एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बारिश की गतिविधियां रूकने के कारण एक बार फिर से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। धौलपुर तथा बांसवाड़ा में भारी बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े: Rajasthan weather: धुंध की आगोश में लिपटा हिल स्टेशन, झमाझम बारिश से माउंट आबू हुआ खुशनुमा
मध्यम बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के ऊपर परिसंचरण तंत्र दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के ऊपर स्थित है। बीकानेर तथा जौधपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में बारिश में कमी आई है। वहीं छुटपुट इलाकों मे हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बार प्रदेश में मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है।