Rajasthan Weather: प्रदेशभर में अब सर्दी का सितम लोगों को धीरे-धीरे सताने लगा है। कोहरे का असर दिखाई देने लगा है। कई जिलों में धुंध के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे आ-जा रहे हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। कई जिलों में तो तापमान 10 डिग्री के पास आ गया है। ऐसे में अब राजस्थानियों को आने वाले दिनों में तेज सर्दी कंपाने वाली है।
बाड़मेर का तापमान सबसे अधिक
सट्टा बाजार के लिए फेमस फलोदी में भी पिछले 24 घंटे में करीब 7.3 डिग्री पारा लुढ़क गया है। राजधानी जयपुर में करीब 6 डिग्री तक पारा लुढ़क गया है। बीते 24 घंटों में राजधानी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक आया है। वहीं, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी, सीकर, कोटा, डबोक और चूरू के तापमान में भी काफी अधिक बदलाव देखा गया है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 27 डिग्री बाड़मेर का रहा है।
अजमेर में 23.9, अलवर में 24.8, जयपुर में 25.0, पिलानी में 23.7, सीकर में 23.5, कोटा में 22.3, चित्तौड़ में 20.8, डबोक में 19.8, बाड़मेर में 27.3, जैसलमेर में 25.7, जोधपुर में 25.6, धौलपुर में 25.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
Petrol-Diesel Price Today -आज 02 दिसंबर को राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के भाव
Top 10 Morning News India 02 दिसंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
कोहरे को लेकर नया अपडेट
IMD ने आगामी 3 दिनों के लिए कोहरे का अपडेट जारी किया है। आज, 02 दिसंबर को प्रदेश के अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं और कोटा में कोहरा सुबह से ही छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 दिसंबर तक प्रदेश में कोहरे का असर नहीं रहेगा। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में स्थिरता बनी हुई है। जल्द ही सर्द हवाएं चलेंगी और सर्दी बढ़ेगी।