Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम लगातार बदला-बदला नजर आ रहा है. हाल ही में सर्दी के मौसम में बारिश ने भी दस्तक दे दी थी. जिससे मौसम में और ठंडक बढ़ गई थी. जबकि अब फिर से मौसम अपने तेवर बदलने लगा है. प्रदेश में शीतलहर को लेकर अब नया अपडेट भी सामने आ गया है. मौसम विभाग द्वारा नया अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP सरकार आते ही 18 दिन की छुट्टी, कर्मचारियों की हुई मौज
तीन दिनों से तापमान में गिरावट जारी
राजस्थान में मौसम बीते तीन दिनों से लगातार ठंड पैदा कर रहा है. बीते तीन दिनों से प्रदेश में लगातार तापमान नीचे आ रहा है. पूर्वी राजस्थान में तापमान में अधिक कमी दर्ज की जा रही है. जबकि इसके मुकाबले पश्चिमी राजस्थान में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है.
कई हिस्सों में छा रहा है घना कोहरा
प्रदेश के कई हिस्से को कोहरे ने भी घेर रखा है. सुबह-सुबह कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया है. गौरतलब है कि मानसून के बाद से ही राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. यह बदलाव प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ के प्रवेश के कारण हुआ था.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे का 1800 करोड़ का सपना अब होगा पूरा, द्रव्यवती नदी के आएंगे अच्छे दिन
7 दिनों के लिए जारी किया नया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में आगामी सात दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश में लगातार सर्दी बढ़ती जाएगी. दिन के और रात के तापमान में लगातार कमी देखने को मिलेगी.