Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। प्रदेश में कोहरा कम और शीतलहर बढ़ गई है। प्रदेश के कई जिलों में पारा जमाव बिंदू तक आ गया है। पूर्वी राजस्थान में सबसे कम तापमान अलवर जिले में है। यहां के पारे में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड कम नहीं होने की बात कही है। शनिवार को करीब 15 से 16 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट रहा था।
मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा है कि झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 15 जनवरी तक घना कोहरा रहने की संभावना है। इन जिलों में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विभाग ने आज रविवार (14 जनवरी) के लिए भी अलर्ट जारी किया है। आज के मौसम अलर्ट के मुताबिक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा दिखाई दे सकता है।
यह भी पढ़े: Makar Sankranti: Vasundhara Raje काटेगी 'भजनलाल' का पेच, बड़े खेल की तैयारी ..!
शनिवार (13 जनवरी 2024) को अजमेर 10.3, भीलवाड़ा 7.4, अलवर 3.9, जयपुर 8.5, सीकर 8.5, कोटा 10.2, चितौड़गढ़ 7.2, बाड़मेर 8.4, जैसलमेर 8.9, जोधपुर 9.2, बीकानेर 11.7, चूरू 7.2, श्रीगंगानगर 6.2, धौलपुर 4.5, डूंगरपुर 12.8, जालौर 5.6, सिरोही 6.3, सीकर (फतेहपुर) 6.3, करौली 3.9 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। वहीं अलवर जिले में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ।
यह भी पढ़े: चर्चा में BJP मंत्री की ‘VIP झोपड़ी’, लगे CCTV कैमरे और चल रही सुनवाई
मौसम विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर यानी गुलाबी शहर के लिए 19 जनवरी तक का अनुमान बताया है। कहा है कि 19 जनवरी तक शहर का आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक हो सकता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…