Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम ने अचानक से करवट बदली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-ओलावृष्टी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अचानक से तापमान गिरने की वजह से प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिला है। आने वाले कुछ दिनों में लोगों को कड़ाके की सर्दी लगने वाली है।
बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और जोधपुर के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की ख़बरें सामने आई है। वहीं, दूसरी तरफ पाली, हनुमानगढ़, जोधपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर और गंगानगर के कुछ इलाकों में अच्छी खासी बारिश भी हुई है। अचानक से बदले तापमान के बाद मौसम विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है।
मौसम बदलने की वजह
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। साथ में अरब सागर से एक ट्रफ लाइन भी आ रही है। इस वजह से प्रदेश में अचानक से तापमान मे गिरावट आई है। मौसम विभागका कहना है कि आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है और कंपकंपाने वाली ठंड पड़ सकती है।
यह भी पढ़े: Aaj ka Mousam: राजस्थान के कई जिलों में ओले गिरे, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज 27 नवंबर 2023, सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। जोधपुर और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश होगी। ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी हुआ है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से बादल छायें हुए है और हल्की बूंदाबांदी देखी गई है। आज जयपुर, भरतपुर,अजमेर, कोटा संभाग में बारिश हो सकती है।