Rajasthan Weather Today: Aaj ka Mousam: राजस्थान में अचानक से बढ़ी ठंड ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। बीते दो दिन से सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ऐसा हुआ है। इसकी वजह से कई शहरों में बादल छाने के साथ ही मावठ का दौर भी देखने को मिला है। बीते दिन सोमवार, 27 नवंबर को हल्की बारिश रही और कोहरा व बादल छाए रहे। मौसम में अचानक आये इस बदलाव की वजह से दिन में भी रात जैसा नजारा दिखाई दिया।
सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहन हैडलाइट जलाकर धीरे-धीरे जाते दिखाई दिए। जो लोग सर्दी के शुरूआती मौसम को आंख दिखा T-Shirt में घूम रहे थे, उन लोगों को भी गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर होना पड़ा है। कई शहरों में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिसने राजस्थानियों को सर्दी का अलर्ट दे दिया है।
आसमान में छाए बादलों से जहां प्रदेश के शहरों में रात का पारा बढ़ गया। वहीं दिन के पारे में गिरावट नजर आई। कार्तिक माह में भी सावन जैसी झड़ी लगी रही। न सिर्फ इससे सर्दी बढ़ गई बल्कि लोगों को रात में चैन की नींद सोने के लिए रजाइयां भी निकालनी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार, 28 नवंबर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने बदले तेवर, बारिश-ओलावृष्टी का अलर्ट
प्रदेश के 13 शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। डूंगरपुर की रात 16.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। वहीं सिरोही की रात 9.9 डिग्री के साथ सबसे सर्द रही। राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के कई हिस्सों में सुबह-सुबह बारिश दर्ज की गई।
बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहे और हल्की हवाओं का दौर चलता रहा। बीते 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, जालौर, बाड़मेर में तेज बारिश दर्ज की गई है। बाड़मेर में सबसे ज्यादा बारिश 60 मिमी हुई। वहीं,सिरोही के देलदर, उदयपुर के गोगुंदा और जालौर के सांचौर में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…