Rajasthan Weather Today: सर्दियों के मौसम के बीच बारिश ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. देशभर के कई हिस्सों में इस समय बारिश हो रही है. राजस्थान के भी कई जिले बारिश की चपेट में है. राजधानी जयपुर सहित अलवर, भरतपुर आदि में बारिश ने सितम ढहा रखा है. राजस्थान में ताजा हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है.
3 दिनों से बारिश और ओलावृष्टि
राजस्थान में बीते 3 दिनों से मौसम ने करवट बदलनी शुरु कर दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. कई स्थानोंपर ओलावृष्टि भी हुई है. मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर और दौसा के अलावा जयपुर में भी मौसम ठंडा रहा. जयपुर में सुबह हल्की बारिश भी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: अब बंद हो रहा है 'फलोदी सट्टा बाजार'! चौंकाने वाली वजह आई सामने
3 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि, राजस्थान में आने वाले तीन दिनों तक राहत नहीं मिलेगी. आगामी तीन दिनों तक बारिश होने के आसार है. IMD ने बताया कि जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में बारिश की संभावना है. इस दौरान बादल भी छाए रहेंगे.
यह भी पढ़ें: रविंद्रसिंह भाटी बने BJP-Congress और RLP की टेंशन, ‘शिव’ सीट पर वोटिंग 80% पार
इस जिले में दर्ज हुई सबसे अधिक बारिश, कोटा-जोधपुर में 12 साल का रिकॉर्ड टूटा
राजस्थान के कई जिलों में बारिश कहर ढहा रही है. आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अब तक बीते तीन दिनों मे सवाई माधोपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. बारिश के चलते तापमान भी लुढ़क गया है. गौरतलब है कि कोटा और जोधपुर में बीते 12 सालों में नवंबर माह में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. महज तीन दिनों में ही बारिश ने यहां रिकॉर्ड तोड़ दिया.