Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। अगले पांच दिनों तक बारिश के लगातार बने रहने की संभावना है। पाली जिले में सोजत नदी उफान पर है और धौलपुर में पार्वती बांध ओवरफ्लो हो गया है। IMD ने पश्चिमी राजस्थान समेत पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। बीते 24 घंटों में अलवर, सीकर, करौली, कोटा, भीलवाड़ा,टोंक,जैसलमेर तथा बाड़मेर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज की गई।
जयपुर, दौसा ,बारां ,नागौर ,जोधपुर ,बीकानेर ,पाली तथा सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी बारिश देखने को मिली। दूसरी तरफ अजमेर और बूंदी जिले में कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान बारिश अलर्ट -17 अगस्त 2024
(Rajasthan Rain Alert 17 August 2024)
मौसम विभाग ने आज 17 अगस्त शनिवार के लिए जैसलमैर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं जिलों के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है।
राजस्थान मौसम अपडेट -17 से 22 अगस्त 2024
(Rajasthan Weather Alert 17 to 22 August)
उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इसका प्रभाव अगले 24 घंटे में दिखाई देगा। जिसकी वजह से जोधपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी और अतिभारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 22 अगस्त तक प्रदेश में अतिभारी बारिश का दौर थमने की संभावना है। इस अवधि में अधिकांश स्थानों पर धूप निकलने की प्रबल संभावना नजर आ रही है।