Rajasthan Weather Update: राजस्थान की आवोहवा अब पूरी तरह ठंडी हो चुकी है। सर्दी का सितम लोगों के सर-चढ़कर बोलने लगा है। शनिवार देर शाम से ही करौली जिले में शीतलहर चलने के साथ ही रात भर कोहरा छाया रहा। 23 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीते 24 घंटो में हल्की बारिश भी देखी गई। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। तापमान में गिरावट से सर्दी तेज होने की उम्मीद है।
करौली में कोहरे के साथ जीरो विजिबिलिटी
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक आगामी दिनों में भी राज्य में मौसम शुष्क रहेगा व कहीं-कहीं कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं, करौली जिले में सीजन में पहला कोहरा होने के साथ जीरो विजिबिलिटी हो गई। इस वजह से रविवार सुबह 7:30 बजे तक हाईवे पर वाहन चालकों को परेशानी हुई।
यह भी पढ़े: सर्दी अभी और कंपकंपाने वाली है! मौसम के बदलेंगे तेवर, बारिश का अलर्ट जारी
पत्थर खदानों वाले मजदूर भी परेशान
रोजगार की तलाश में सुबह-सुबह निकलने वाले मजदूर वर्ग के लिए भी शीत लहर ने मुसीबत का पहाड़ खड़ा कर दिया है। करौली जिले में पत्थर खदान भी प्रभावित हुई है। दरअसल, खुले आसमान तले मजदूर पत्थर खदानों में खनन करते हैं इसलिए शीतलहर और कोहरे के चलते उन्हें दिक्कतें हुई है।
यह भी पढ़े: जयपुर समेत कई हिस्सों में बारिश, तेज सर्दी के साथ कोरोना भी दे रहा टेंशन
आगामी दिनों में बारिश और बादल रहेंगे
रवि की फसल अभी छोटी होने के कारण किसान भी कोहरे और शीतलहर से चिंता में दिखाई दे रहे है। फसल में पानी नहीं देने पर वह पीली पड़ सकती है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों तक जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में बारिश और बादल देखे जाएंगे।