Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update 24 March 2024: राजस्थान में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और इसका कारण हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ का बनना है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के 1 दर्जन जिलों में बादल छाएंगे। इसके साथ ही हल्की बारिश की संभावना भी जाताई गई है और 26 मार्च से एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर 30 मार्च तक रहेगा। इसके कारण ही प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Deputy CM Diya kumari: पत्रकारों के समर्थन में उतरी Deputy CM दीया कुमारी, गहलोत पर साधा निशाना
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है।
राज्य में मौसम साफ है और तेज धूप होने के कारण बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, पाली में रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।
जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। जयपुर में तेज गर्मी होने के कारण लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए है। जयपुर में अब गर्मी तेज रहने की संभावना है। जयपुर के साथ पूर्वी राजस्थान में में भी तापमान कल 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार होली के दिनएक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश के संभावना बन रही है। इस सिस्टम के पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में बादल छाएंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL Ticket Price 500: आईपीएल की सबसे सस्ती टिकट 500 रुपए की, ऑफर सीमित
26 मार्च से फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई गई है। 26 मार्च को दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, लेकिन इसके कारण गर्मी में कमी नहीं होगी। लगातार बारिश के कारण एक दिन राहत मिलती है और दूसरे दिन गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू कर देती है।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…