Rajasthan weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर इतना ज्यादा हो गया है लोगों को घर के अंदर ही तंदूर जैसा ताप महसूस हो रहा है। बात करें आने वाले दिनों की तो पारा 50 डिग्री के पार जाने वाला है और सबसे गर्म शहरों में राजस्थान सबसे आगे है। फलोदी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने और तीव्र हीटवेव चलने की संभावना जताई है।
हीटवेव का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिन गर्म हवाएं चलने का दौर जारी रहेगा और वहीं 30 मई तक पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 50 के पार जाएगा। लू के कारण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और आने वाले दिनों यह आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें :दादा ने 19 साल की पोती को बनाया शिकार, वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
भीषण गर्मी से मचेगा हाहाकार
लोगों को सुबह से ही तीखी धूप निकलने से ही परेशानी हो रही है और इसके बाद दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी सताने लगी थी। दिन चढ़ने के साथ लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुद दिनों तक भीषण गर्मी से निजाद मिलने की उम्मीद कम है।
25 जून बाद राहत
मानसून को लेकर मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के 1 जून तक केरल आने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बाद राजस्थान को लगभग 20 से 25 दिन का इंतजार करना होगा। 25 जून तक दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एंट्री लेगा और पूरे राज्य में 10 जुलाई तक इसका प्रभाव होगा।
नहीं मिलेगी राहत
लोगों को 20 दिन और गर्म मौसम और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा। यदि समय के अनुसार मानसून ने राजस्थान में दस्तक दी तो जुलाई में राहत मिलने की पूरी संभावना है। मानसूनी बारिश से ही अस्थायी तौर पर राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की 25 सीटों का परिणाम BJP का उड़ा देगा होश, कांग्रेस भी हैरान
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।