Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कहीं धूप तो कहीं बादल नजर आ रहे है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कुछ-कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। इन क्षेत्रों में से सबसे अधिक बारिश निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ तथा निवाई और टोंक में 71 mm दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा, जोधपुर में 56 mm बारिश दर्ज हुई। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 42.4 डिग्री चूरू में रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा सबसे कम तापमान 32.3 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ। प्रदेशभर में मौसम के मिजाज में परिवर्तन के बाद मौसम विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है।
राजस्थान मौसम अपडेट 24 जुलाई 2024
(Rajasthan Weather Alert 24 July 2024)
मौसम विभाग के के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। आज जैसलमेर व अजमेर से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी। उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
(Heavy Rain Alert Rajasthan)
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज 24 जुलाई को भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 24 और 25 जुलाई को कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजेंगे और तेज बारिश देखने को मिलेगी। ओवरऑल आने वाले चार-पांच दिन प्रदेश की अधिकतर भागों में औसत बारिश देखने को मिलेगी।