Rajasthan Weather Update : राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है जो अब आने वाले 4 से 5 दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की तरफ से राज्य के जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। राज्य में बुधवार को सबसे अधिक तापमान फलौदी में 39.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
अगले 24 घंटे रहेगी उमस भरी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में हवा में नमी की मात्रा अधिक होने की वजह से उमस भरी गर्मी आने वाले 24 घंटों के दौरान जारी रहेगी। हालांकि, इसके बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट हो सकती है।
यह भी पढ़ें : अपनी ही सरकार को घेर रहे BJP के ये 5 विधायक, निभा रहे विपक्ष की भूमिका
4 से 5 दिन झमाझम बारिश
राजस्थान के पूर्वी संभागों जैसे जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर में अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 स्थानों पर बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, राजस्थान के पश्चिमी संभागों बीकानेर व जोधपुर के कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
राज्य के प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान
जयपुर — 33.6 डिग्री सेल्सियस
अजमेर — 32.7 डिग्री सेल्सियस
अलवर — 30.4 डिग्री सेल्सियस
सीकर — 32.0 डिग्री सेल्सियस
कोटा — 32.4 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर — 39.0 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर — 39.0 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर — 36.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर — 37.3 डिग्री सेल्सियस
चूरू — 32.5 डिग्री सेल्सियस
करौली — 32.7 डिग्री सेल्सियस