Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में सर्दी का मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। शीतलहर और कोहरे की वजह से सर्दी का सितम लोगों को परेशान कर रहा है। घने कोहरे के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ है। दिन के शरूआती समय में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह असर न सिर्फ राजधानी जयपुर में बल्कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी दिखाई दे रहा है।
किसान और वाहन चालक परेशान
करौली जिले में लगातार तीसरे दिन कोहरे से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। किसान भी गेहूं की फसल को लेकर चिंता में हैं। हाईवे पर 50 मीटर तक की ही विजिबिलिटी है, जिसकी वजह से वाहनों के हादसे की आशंका भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़े: 2023 में राजस्थान का आर्थिक अपराध ग्राफ
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
प्रदेश के कई हिस्सों में जीरो विजिबिलिटी के साथ वाहन रैंगते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग (Weather Department) के जयपुर केंद्र के मुताबिक 31 दिसंबर से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसकी वजह से आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
यह भी पढ़े: MP की तर्ज पर होगा 'भजनलाल सरकार' का मंत्रिमंडल! जानें खास
अगले एक हफ्ते रहेगा मौसम शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। गौरतलब है कि एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई थी। वहीं न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी भी दर्ज की गई थी।