जयपुर। राजस्थान में यदि आपको हमेशा सुरक्षित महसूस करना है तो तुरंत प्रभाव से RajCop Citizen Nazar App Download कर लें। क्योंकि यह एप राज्य में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में सक्षम है। इस एप को विशेषकर शहरों में मकान मालिकों व किराए से रहने वाले लोगों के लिए लाया गया है जिसमें उनको अपनी सारी जानकारी भरनी होती हैं। ऐसा करने से उनकी सुरक्षा बढ़ जाती है क्योंकि सारी जानकारी पुलिस के पास पहुंच जाती है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने किया प्रमोशन
RajCop Citizen Nazar App का जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भी प्रमोशन किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने महेश नगर थाना इलाके में नजर सिटीजन ऐप का प्रमोशन करते हुए इसके बारे में कई चीजें बताईं। उनके साथ इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप,एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन सहित कमिश्नरेट के अधिकारियों समेत पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। इस दौरान महेश नगर व्यापार मंडल के सदस्यों को एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि नजर सिटीजन ऐप क्यों बनाई गई है। इस एप से आपको कैसे फायदा है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है। इस दौरान व्यापारियों द्वारा किए गए कई सवालों के जवाब भी पुलिस अधिकारियों ने दिए।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी
RajCop Citizen Nazar App Download ऐसे करें
कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक RajCop Citizen Nazar App यूज करना बहुत आसान है। एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले यूज सबसे पहले Google Play Store से यहां क्लिक करके नजर ऐप को इंस्टॉल करें। जैसे ही एप ओपन हो तो गेट स्टार्ट पर क्लिक करें। आप के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद यह एप आपकी लोकेशन पर एक्सेस मांगेगा तो वाइल यूजिंग दी ऐप पर क्लिक करें। इसके बाद इन्फॉर्मेशन शेयर करें जिनमें आपका नाम, पिता का नाम ईमेल आईडी भरें। इसके बाद नेक्सट बटन दबाने पर राज्य का कॉलम आएगा। फिर स्टेट सलेक्ट करें और फिर सिटी सलेक्ट करें, इसके बाद थाना सलेक्ट और उसके बाद आप का एड्रेस और पिनकोड भर दें। फिर आप से आईडी मांगी जाएगी। इसमें आप किसी को भी सलेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आप का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
RajCop Citizen Nazar App ऐसे भरें मकान की डीटेल
एकबार RajCop Citizen Nazar App Download करने के बाद इसें फिर से ओपन करें। यहां पर डैशबोर्ड पर बहुत सारे विकल्प दिखेंगे जिसमें आप यदि मकान मालिक है तो प्रॉपर्टी के विकल्प को चुने इसके बाद बिजली के बिल पर आने वाला 12 अंकों का K नम्बर डालें। फिर एंटर प्रॉपर्टी नेम के विकल्प में अपने मकान का नाम और पूरा पता भरें। इसके बाद अगले विकल्प में प्रोपर्टी चुने, फिर दोबारा से राज्य शहर और थाना चुनेे। इसके बाद अपनी प्रॉपर्टी की फोटो अपलोड करें। इसके लिए मकान की 3 अलग-अलग फोटो खींचकर अपलोड करें और फिर सब्मिट पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पुलिस के पास आपकी पूरी जानकारी पहुंच जाएगी। इसी तरह तरह किरायेदार की जानकारी भी शेयर करनी होती है। एपल आईफोन यूजर्स RajCop Citizen Nazar App Download यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।