Jhunjhunu by-election : झुंझुनू। राजस्थान में उपचुनाव से पहले सियासत में घमासान मंचा है। इसी बीच सियासत में बयानबाजी का दौर भी जोरो पर है। इसी बीच राजस्थान की सबसे हॉट सीट बनी झुंझुनूं विधानसभा सीट पर एक नया मोड़ आ गया है। इस सीट पर जहां एक तरफ ब्रिजेंद्र सिंह ओला और एमड़ी चोपदार के बीच टिकट को लेकर घमासान मचा है, वहीं पार्टी में दो फाड़ हो रही है। वही अब उदयपुर वाटी से पूर्व विधायक और गहलोत सरकार में मंत्री रहे। लाल डायरी से फेमस हुए राजेंद्र गुढ़ा ने नया खुलासा कर दिया है। जिसने राजस्थान की सियासत में गर्मी बढ़ा दी है, आइए जानते है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।
जहां राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच झुंझुनूं में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में बगावती सुर उठ रहे है, इसी बीच यहां पर उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक और गहलोत सरकार में मंत्री रहे है। राजेंद्र गुढ़ा ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के ब्रिजेंद्र ओला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजेंद्र गुढ़ा ने यहां तक खुलासा कर दिया है, गुढ़ा ने कहा कि भाजपा ने मुझे तत्कालीन गहलोत सरकार गिराने के लिए भाजपा ने 60 करोड़ रुपए ऑफर किए थे लेकिन मैंने भाजपा का साथ नहीं दिया, मैं भाजपा के घमंड को तोड़ना चाहता था। बीजेपी के घमंड को चकनाचूर करना चाहता था इसलिए मैंने 60 करोड़ रुपए ऑफर को भी ठुकरा दिया। लेकिन गहलोत सरकार गिरने नहीं दी। इसके साथ ही कहां कि कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गोवा की चुनी हुई सरकार को भाजपा ने गिरा दिया था।
यह भी पढ़ें : सलूंबर सीट पर मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा खेल, Rajkumar Roat की बढ़ी टेंशन
इसके साथ ही गुढ़ा ने झुंझुनूं सांसदल ब्रिंजेंद्र ओला पर हमला बोलते हुए कहा कि 19 आदमी के साथ नरेंद्र मोदी और अमीत शाह के बीच बैठा था। काग्रेस की सरकार को गिराना चाहता था। यह तो अच्छा हुआ की वहां से 3 विधायक भागकर आ गए और कांग्रेस की सरकार बच गई। अब राजेंद्र गुढ़ा ने झुंझुनूं में ब्रिजेंद्र ओला को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। जहां एक तरफ इस सीट पर ब्रिजेंद्र ओला अपने बेटे अमीत ओला को टिकट दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। इतना ही पूरी संभावना भी जताई जा रही है कि इस बार भी कांग्रेस की टिकट ओला परिवार के पास ही जाएगी। लेकिन इस खुलासे के बाद कांग्रेस क्या फैसला लेती है, वह तो देखने वाली बात होगी।
वहीं दूसरी ओर ब्रिजेंद्र ओला के साथ-साथ राजेंद्र गुढ़ा ने भाजपा पर भी 60 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगा दिया है। हालांकि झुंझुनूं से भाजपा बगवत करने वाले बबलू चौधरी को मनाती दिख रही है। लेकिन ओला की मुश्किल बढ़ती दिख रही है, लेकिन अब देखना होगा कि यहां क्या कुछ होता है। तो आइए जानते है कि ओला ने क्या कहा है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि झुंझुनूं विधानसभा सीट पर क्या होता है, क्या राजेंद्र गुढ़ा के गंभीर आरोप के बाद कांग्रेस ओला पर कोई एक्शन लेती है या फिर पार्टी एक बार फिर आलो परिवार पर दांव लगाएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।