राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के लिए गले की फांस बने हुए RajendraGudha ने आखिरकार Lal Diary के पन्ने खोल दिए हैं। इस लाल डायरी में कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं। लाल डायरी पर राजेंद्र गुढ़ा ने का अब तक का सबसे बड़ा ख़ुलासा किया है। पूर्व मंत्री Rajendar gudha ने कर दिए लाल डायरी के पन्ने सार्वजनिक करते हुए राजस्थान सरकार के कई नेताओं के नाम सार्वजनिक तौर पर सामने आए हैं।
राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्ने पढ़ते हुए इसें आरटीडीसी के चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ की राइटिंग लिखा हुआ बताया है। गुढ़ा ने आरसीए चुनाव का हिसाब किताब भी इस डायरी के पन्नों में बताया है। उन्होंने मीडिया के सामने पढ़ते हुए कहा कि सोभाग जी ओएसडी ने सीएम साहब को आरसीए का हिसाब किताब करने के लिए कहा था।
उन्होंने पढ़कर सुनाया कि वैभव जी अभी तक आरसीए चुनाव के पैसे नहीं दिए जा रहे। उन्होंने यह भी पढ़कर सुनाया कि सोभाग जी ने आरसीए चुनाव का हिसाब के लिए कहा था जिसके बाद सीपी जोशी से बात करने के लिए कहा।
इतना ही नहीं बल्कि गुढ़ा ने यह भी कहा कि मैं समय समय पर इस लाल डयरी के पन्ने खोलकर यदि कोई मुझे जेल में डाल देता है तो मेरा आदमी इसके पन्ने खुले तौर पर सार्वजनिक कर देगा।