Rajendra Gurjar News : देवली-उनियारा। राजस्थान उपचुनाव में सुर्खियों में रही देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा कर रही है। इस सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने थप्पड़ कांड की वजह से सुर्खियों में आए निर्दलीय नरेश मीणा को 40 हजार से अधिक वोटों से हराया है। वहीं राजेंद्र गुर्जर का एक ऐसा समर्थक सामने आया है, जिसने राजेंद्र गुर्जर की जीत के लिए 6 सालों से एक अनूठा संकल्प लिया था, उसने पिछले 6 सालों से सिर और दाढ़ी के बाल नहीं कटवाए है। इसके अलावा उन्होंने पैरों में चप्पल तक नहीं पहनी है। वहीं राजेंद्र गुर्जर की जीत के साथ उनके समर्थक विनोद माहुर का संकल्प भी पूरा हुआ है। आइए जानते है विस्तार से…
बता दें कि राजेंद्र गुर्जर के इस समर्थक का नाम विनोद माहुर है, जो टोंक जिले के देवली उपखंड के सिरोही गांव में रहता है। बता दें कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव में राजेंद्र गुर्जर को कांग्रेस के हरीश मीणा से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे राजेंद्र गुर्जर का समर्थक विनोद माहुर टूट गया था। इसके बाद विनोद ने संकल्प लिया। जब तक राजेंद्र गुर्जर दूसरी बार फिर से नहीं जीतेंगे, तब तक वह अपने सर के और दाढ़ी के बाल नहीं कटवाएगा। इसके साथ ही पैरों में चप्पल पहनना भी छोड़ दिया था, उसके परिजनों ने भी बहुत समझाया, लेकिन वो अपने संकल्प पर अड़ा रहा।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया
बता दें कि विनोद माहुर ने 6 सालों से अपने सर और दाढ़ी के बाल नहीं कटवाए हैं, लेकिन राजेंद्र गुर्जर की जीत के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें कि विनोद माहुर साल 2018 में यह संकल्प 2024 के उपचुनाव में जाकर पूरा हुआ है, उसने कहा कि अब राजेंद्र गुर्जर विधायक बन गए हैं। इसलिए अब वो चप्पल भी पहनेगा और बाल भी कटवाएगा।
वहीं विधायक राजेंद्र गुर्जर ने विनोद से कहा कि वह सीएम के आवास पर ले जाकर उसे चप्पल पहनवाएंगे। लेकिन विनोद ने कहा कि वह सीएम की अपेक्षा अपने नेता राजेंद्र गुर्जर के जरिए से चप्पल पहनाना पसंद करेगा। इसको लेकर वह अपने इष्ट लोक देवता देहलवाल जी के स्थान पर एक कार्यक्रम रखेगा, जहां पर विधायक राजेंद्र गुर्जर की मौजूदगी में चप्पल पहनेगा और बाल भी कटवाएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।