Rajkumar Roat News : चौरासी। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। 13 नवंबर को सभी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर नतीजे आ जाएंगे। इसी बीच चौरासी, सलूबंर और देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर अलग ही माहौल बना है। राजकुमार रोत ने दो सीटों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। रोत ने दावा कर दिया है कि यहां पर बाप पार्टी का कांग्रेस से कोई मुकाबला नहीं है। जानिए जानते है क्या पूरा समीकरण।
वागड में कांग्रेस और बीएपी के गठबंधन में पैदा हुई दरार
उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने राजस्थान की सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने वाली बीएपी ने सलूंबर और चौरासी सीट पर प्रत्याशी उतारे है, जबकि हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी खींवसर सीट से उपचुनाव लड़ रही है। 6 माह पहले वागड में कांग्रेस और बीएपी के गठबंधन में पैदा हुई दरार अब और गहरी होती जा रही है। बीएपी सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए सलूम्बर और चौरासी में कांग्रेस की जमानत जब्त होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
BAP और बीजेपी होगी सीधी टक्कर
बांसवाड़ा सांसद ने कहा कि दोनों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के साथ नहीं है. बीएपी सीधे भाजपा से मुकाबला कर रही है। बीएपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस की इन दोनों सीटों पर हाल खराब है। चौरासी विधानसभा सीट पर जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव में चौरासी विधानसभा सीट पर 69 हजार 900 मतों से जीत दर्ज की. इस बार भी उपचुनाव में ये लीड बरकरार रहेगी। साथ ही सलूंबर सीट पर भी भारत आदिवासी पार्टी अपनी जीत दर्ज करेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि दोनों पार्टिया चुनाव में बिना विजन के उतरी हैं, उपचुनाव में चौरासी व सलूम्बर सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर भारत आदिवासी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है। यह चुनाव आम जनता लड़ रही है। दोनों पार्टी पिछले लम्बे समय से कांग्रेस-बीजेपी के कुशासन से परेशान हो चुकी है।उन्होंने कहा कि चौरासी में जीत का मार्जिन बढ़ाकर आगे ले जाए जाएगा।
Rajkumar Roat करेंगे नरेश मीणा का प्रचार
उन्होंने उपचुनाव के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने टेलिफोनिक समर्थन मांगा था, जिस पर प्रदेश स्तर से उनसे लिखित में पत्र मांगा था। यह पत्र मिलने के बाद अब भारत आदिवासी पार्टी नरेश मीणा के समर्थन में है। जल्द ही देवली उनियारा सीट पर सांसद राजकुमार रोत जनसभा करेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में जल्द ही चुनाव प्रचार करने की बात कही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।