Rajkumar Roat News : जयपुर। भारत आदिवासी पार्टी राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर रही है। पार्टी का सबसे बड़ा आदिवासी चेहरा हैं राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) का है। पार्टी ने सलूंबर और चौरासी दोनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा तो कर दी है पर राजकुमार रोत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ राजकुमार रोत जहां सलूंबर और चौरासी सीट को जीतकर राजस्थान विधानसभा में BAP पार्टी का दखल बढ़ाना चाहते हैं। वहीं राजकुमार रोत अपनों से ही मिल रहे धोखें से टूटते जा रहे हैं, दरअसल, उप चुनाव की वोटिंग से पहले ही भारत आदिवासी पार्टी को भितरघात का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : हनुमान ने कनिका बेनीवाल पर लगाया दांव, बीजेपी-कांग्रेस के छूटे पसीने
दोस्त ने घौंपा राजकुमार रोत की पीठ में छूरा
बता दें कि जिस सीट पर राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) दो बार विधायक रहे हैं, उसी सीट पर राजकुमार रोत के दोस्त उनकी पीठ में छुरा घौंपने का काम कर रहे हैं। बीते दिनों यहां राजकुमार रोत के करीबी रहे पोपट खोखरिया ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि, बाद में पोपट खोखरिया को मना लिया गया था। लेकिन अब एक नेता ने राजकुमार रोत की पीठ में छुरा घौंपते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। वो ओर कोई नहीं बल्कि चिखली से BAP प्रधान शर्मिला ताबियाड़ के पति बदामीलाल ताबियाड़ है जिन्होंने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर राजकुमार रोत और BAP की परेशानी बढ़ा दी है।
ताबियाड़ ने बढ़ाई राजकुमार रोत की मुसीबत
हालांकि, पार्टी ने बदामीलाल ताबियाड़ को पर्चा दाखिल करने के बाद निष्काषित कर दिया है। बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने देर रात को बदामीलाल ताबियाड़ के निष्कासन के आदेश जारी कर दिए हैं। चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर भारत आदिवासी पार्टी की और से अनिल कटारा को अधिकृति प्रत्याशी घोषित किया गया। इसके बाद नाराज बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल कर सबको चौंका दिया है। क्योंकि इसकी भनक संगठन के किसी पदाधिकारी को नहीं थी, जिसके बाद पार्टी में बगावत पर बीएपी ने एक्शन लिया है। मोहनलाल रोत की ओर से जारी निष्कासन पत्र में कहा गया है कि पार्टी के अनुशासन नियमावली, जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली और सामाजिक व्यवस्था की अवहेलना की गई है। समाज विरोधी कृत्य करने वाले लोगों के बहकावे में आकर भारत आदिवासी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के क्षेत्र में भ्रम फैलाने की कोशिश की है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।