Rajkumar Roat News : जयपुर। बांसवाड़ा से BAP सांसद राजकुमार रोत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज द्वारा की गई एक टिप्पणी पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा, जज के खिलाफ संविधान के मुताबिक महाअभियोग लाया जायेगा। आखिरकार जज ने ऐसा क्या बोल दिया है, जो राजकुमार रोत उनके खिलाफ महाभियोग लाने की बात कर रहे है। आइए जानते है क्या हे पूरा मामला?
राजकुमार रोत अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा, हाईकोर्ट के जज होकर अगर धार्मिक जहर फैलाने का काम कर रहे हैं। तो देश का मुस्लिम, दलित, आदिवासी और गरीब तबके के लोगों को न्याय कहां मिलेगा। इस तरह के बयान हमारे देश की एकता और अखंडता को तोड़ने करने का काम कर रहे हैं। जिम्मेदार पद रहते हुए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है। उन्होंने कहा है कि संविधान की धारा 124 (4) के तहत संसद में महाभियोग लाया जायेगा।
बता दें कि 8 दिसंबर को जस्टिस शेखर कुमार यादव ने विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में भाग लिया और ‘समान नागरिक संहिता: एक संवैधानिक जरूरत’ पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश को हिंदुओं, जो बहुसंख्यक हैं, की इच्छाओं के मुताबिक चलना चाहिए। जस्टिस यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने “शपथ” ली है कि समान नागरिक संहिता जल्द ही देश में लागू होगी।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
उन्होंने कहा, यह कहना गलत नहीं है कि ये हिन्दुस्तान है। देश में रहने वाले बहुसंख्यक के मुताबिक ही देश चलेगा, यही कानून है, आप यह भी नहीं कह सकते कि हाई कोर्ट के जज होकर ऐसा बोल रहे हैं। क़ानून तो भैय्या बहुसंख्यक से ही चलता है, यकीन नहीं होता है तो परिवार में भी देखिए, समाज में भी देखिए. जहां पर अधिक लोग होते हैं, वो कहते है जो ही होता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।