Rajkumar Roat News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है। टिकट को लेकर नेता जनता के बीच उतर गए हैं और मंथन शुरू हो गया। उम्मीदवार के नामों पर चर्चा शुरू हो गई और ताल ठोकना शुरू कर दिया गया। तो आइए जानते है राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) के वर्चस्व वाली सलूंबर सीट पर कौन-कौन से दावेदारी ठोक रहा है। पार्टियां किस पर विचार कर रही हैं।
यहां भी पढ़ें:- राजस्थान में नए जिलों पर केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, इन जिलों पर गिर सकती है गाज!
क्या राजकुमार रोत बचा पाएंगे सलूंबर सीट
बता दें कि सलूंबर सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा की मौत के कारण खाली हो गई थी। ऐसे में भाजपा के सामने अपनी सलूंबर सीट को बचाने की बड़ी चुनौती है। वहीं राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) इस सीट पर अपनी नजरे गढ़ाए हुए हैं, लेकिन बीजेपी अपनी सीट बचाने के साथ कांग्रेस और अन्य दलों को मात देने की फिराक में है। बात करें बीजेपी के उम्मीदवारों की तो सहानुभूति लहर के चलते बीजेपी यहां से दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के बेटे अविनाश मीणा को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार सकती है। अगर भाजपा ने दिवंगत नेता अमृतलाल के बेटे अविनाश मीणा को मैदान में उतार दिया तो राजकुमार रोत के हाथ ये सीट निकल जाएगी। राजकुमार रोत आदिवासी-आदिवासी का खेल खेलते ही रह जाएंगे और हाथ कुछ नहीं आएगा।
बीजेपी इनको बना सकती है उम्मीदवार
वहीं स्थानीय नेता नरेश मीणा भी पिछले कई साल से यहां से टिकट मांग रहे हैं। ऐसे में अविनाश के चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में उन्हें भी टिकट दिया जा सकता है। सेमारी पंचायत समिति के प्रधान दुर्गाप्रसाद मीणा, बीजेपी एसटी मोर्चा की उपाध्यक्ष सोनल मीणा और जया मीणा भी संभावित उम्मीदवारों की लिसट में शामिल हैं। सलूंबर सीट को लेकर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है। दरअसल, कांग्रेस यहां से लगातार तीन बार मात खा चुकी है। इस सीट पर विधानसभा चुनाव हार चुके रघुवीर मीणा और उनकी पत्नी बंसती मीणा को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।